मण्ड्रैला में चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी प्रमोद गिरफ्तार
झुंझुनूं, मण्ड्रैला थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले प्रमोद मेघवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना 5 अगस्त 2025 को दोपहर के समय हुई, जब युवती खेत से लौट रही थी। गांव के ही प्रमोद कुमार (35) ने रास्ता रोककर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए और खुद भी जहर खा लिया।
खेत से लौटते समय हुआ हमला
युवती खेत में काम कर रहे परिजनों के लिए खाना लेकर गई थी। दोपहर करीब 1 बजे जब वह लौट रही थी और घर से कुछ ही दूरी पर थी, तभी आरोपी ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
गर्दन, हाथ और पेट पर चाकू से गंभीर घाव होने के कारण उसे पहले सीएचसी मण्ड्रैला और फिर बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में रेफर किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम सीकर और मोबाइल इन्वेस्टीगेशन यूनिट चिड़ावा को मौके पर बुलाया गया। थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई।
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया।
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस पूछताछ में प्रमोद मेघवाल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।