part – 1
धरना और वीडियो अभियान छवि खराब करने की कोशिश, विधायक परिवार ने तैयार की पटकथा – बबलू चौधरी
झुंझुनूं विधायक पर गंभीर आरोप लगाए
झुंझुनूं, ब्यूरो रिपोर्ट। राजनीति में परिवारवाद और साजिशों के आरोपों का नया अध्याय झुंझुनूं में सामने आया है। बबलू चौधरी ने एक प्रेस वार्ता कर झुंझुनूं विधायक, उनके पुत्र और दामाद पर संगठित राजनीतिक षड्यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगाया।
“भोपाल में था, तब मिला वीडियो का सुराग”
बबलू चौधरी ने कहा, “मैं भोपाल में था, तभी मुझे पत्रकार साथियों ने बताया . मेरे खिलाफ धरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि विधायक का पुत्र खुद अपने नंबर से वीडियो वायरल कर रहा है और दूसरों से भी शेयर करने को कह रहा है।
“परिवारवाद के खिलाफ पहले भी लड़ा, अब भी लड़ूंगा”
चौधरी ने कहा, “हमने पहले भी परिवारवाद से लड़ा है और आज भी लड़ रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक का पूरा परिवार उनके खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश में जुटा है।
प्रशासन को चेतावनी: “7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन”
चौधरी ने स्पष्ट कहा कि अगर प्रशासन 7 दिन में कार्रवाई नहीं करता तो वह आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अगर गलत हूं, तो मेरी गर्दन उड़ा देना।” यह बयान उनके आत्मविश्वास और आक्रोश को दर्शाता है।
“यह एक सोची-समझी राजनीतिक चाल है”
उन्होंने कहा, “ये धरना और वीडियो अभियान मेरे चरित्र को नुकसान पहुंचाने और मेरी छवि खराब करने की कोशिश है। यह सब एक राजनीतिक चाल है, जिसकी पटकथा विधायक परिवार ने तैयार की है।“
राजनीतिक हलकों में मचा हलचल
बबलू चौधरी के इस प्रेस वार्ता के बाद झुंझुनूं की राजनीति में हलचल मच गई है।