CCTV में कैद हुई वारदात, मां ने दर्ज कराया अपहरण का केस
झुंझुनूं, गांधी चौक इलाके में डेढ़ साल की बच्ची वंशीका को घर के बाहर से उसके ही पिता द्वारा चुपचाप उठाकर ले जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर बच्ची की मां आकांक्षा सोनी ने अपहरण का केस दर्ज कराया है।
CCTV में दिखा—पीछे से आया, बच्ची को उठाया और निकल गया
घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की है। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और उसी दौरान उसका पिता हेमंत सोनी वहां पहुंचा। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह पीछे से आता है, बच्ची को गोद में उठाता है और बिना कोई बात किए वहां से निकल जाता है।
बाद में बच्ची के परिवार ने जब घर और आस-पास तलाश किया, तो कोई पता नहीं चला। CCTV फुटेज देखने के बाद परिवार स्तब्ध रह गया।
मां की गुहार—”मेरी बेटी लौटा दो”
आकांक्षा सोनी ने कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा—
“जब वीडियो देखा, तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मेरी बच्ची अभी बोल भी नहीं पाती। वो अकेले कैसे रहेगी? मुझे डर है कि हेमंत उसे नुकसान पहुंचा सकता है।”
शादी के बाद से विवाद, कोर्ट में केस भी जारी
आकांक्षा और हेमंत की शादी 28 नवंबर 2022 को हुई थी। कुछ ही महीनों में घरेलू विवाद शुरू हो गया। महिला का आरोप है कि पति मारपीट करता था और बच्ची को छीनने की धमकी भी दे चुका था। इसलिए वह पिछले दो साल से पिता के घर झुंझुनूं में रह रही हैं।
नाना बोले—”पलक झपकते ही ले गया”
बच्ची के नाना पवन कुमार सोनी ने बताया:
“हमें शक था कि हेमंत कभी कुछ कर सकता है, लेकिन इतनी हिम्मत करेगा, ये नहीं सोचा था। सब कुछ पल भर में हो गया।”
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस, टीमें रवाना
थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और बच्ची की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
टीमों को राजगढ़, तारानगर और चूरू स्थित संभावित ठिकानों पर भेजा गया है।
“जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा”— थाना प्रभारी