Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: झुंझुनूं में शराबी रोडवेज ड्राइवर ने आगे चल रहे वाहन में ठोकी रोडवेज

बगड़ पुलिस ने शराब के नशे में रोडवेज बस चालक को किया गिरफ्तार

बगड़ में शराब के नशे में रोडवेज बस चालक गिरफ्तार

झुंझुनूं। पुलिस थाना बगड़ की टीम ने शराब के नशे में रोडवेज बस चलाते पाए जाने पर चालक सत्यव्रत (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने किया।

घटना का विवरण

गत रात,, गश्त पुलिस को सूचना मिली कि बगड़ थाना इलाके में मठ स्टैंड के पास एक रोडवेज बस का एक्सीडेंट हुआ है।
बस आरजे 01 पीए 5767 का चालक सत्यव्रत नशे में लापरवाही करते हुए अज्ञात वाहन से टकरा गया, जिससे बस और सवारियों को मामूली चोटें आईं।

तत्काल चिकित्सा और जप्ती

घायलों को बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं में भर्ती कराया गया।
चालक का सीएचसी बगड़़ में मेडिकल नशा शराब परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया।
इसके बाद चालक को धारा 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बस जप्त की गई।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
थाना बगड़ की टीम ने सख्ती और तत्परता का परिचय देते हुए नशे में वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की।