बीदासर तेजा दशमी मंच से बेनीवाल ने पुलिस पर लगाई फटकार
चूरू। बीदासर तेजा दशमी के मंच पर सांसद हनुमान बेनीवाल का रवैया अचानक विवादित हुआ। उन्होंने मंच के पास खड़े एसएचओ कैलाशचंद्र यादव और हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार सहित पुलिसकर्मियों पर नशे का आरोप लगाते हुए उन्हें बाहर जाने का आदेश दे दिया।
मंच से पुलिसकर्मियों को फटकार
कार्यक्रम में बेनीवाल कांग्रेस-भाजपा की राजनीति पर बोल रहे थे। तभी अचानक उन्होंने मंच के पास खड़े एसएचओ कैलाशचंद्र यादव और हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा- ए नीचे उतरो, नशा कर रखा है सबने, चलो यहां से।
यह सुनते ही पुलिसकर्मी एक-दूसरे को देखने लगे और मौके पर मौजूद भीड़ हूटिंग करने लगी। लोगों ने भी पुलिसकर्मियों को बाहर जाने के लिए कहना शुरू कर दिया।इसके बाद बेनीवाल मंच के किनारे जाकर पुलिसकर्मियों पर बरसे-उतर, देख क्या रहा है? गेट आउट… औकात में रहो। आधे पुलिस वाले शराब पीकर खड़े हैं, सुन लो मेरी बात। चुपचाप चले जाओ, वरना आईजी, एसपी को बुलाने के बाद पटक कर मेडिकल करवाऊंगा।बेनीवाल ने आगे कहा कि अगर पुलिस नहीं हटाई गई तो पूरी रात हंगामा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि-अभी हाल ही में 600 का कचरा SI भर्ती में निकाला है, लेकिन पुराने कचरे का क्या होगा?इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंच के पास मौजूद पुलिसकर्मी धीरे-धीरे गेट की ओर बढ़ते गए और वहां से बाहर हो गए।
DSP का बयान
बेनीवाल का आरोप गलत है। किसी भी पुलिसकर्मी ने शराब नहीं पी रखी थी। सभी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे थे। बेनीवाल ने बिना कारण ही फटकार लगाई।
हेलीकॉप्टर यात्रा रही रद्द
तेजा दशमी पर वीर तेजा मंदिर समिति की ओर से गायन, रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन हुआ था। सांसद बेनीवाल दोपहर में हेलीकॉप्टर से आने वाले थे और इसके लिए ढाणी स्वामियान में हेलीपैड भी तैयार किया गया था। मगर खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द हो गई और वे देर रात करीब 2:30 बजे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट