भीम आर्मी का झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने सुभाष मेघवाल हत्याकांड में न्याय और पुलिस लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टरेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व और ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने किया। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 16 मई को सुभाष मेघवाल की हत्या के मामले में एफआईआर संख्या 60/2025 थाना धनूरी में दर्ज है।
हालांकि नामजद आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं।
लाठीचार्ज की घटना
विकास आल्हा ने कहा कि 27 मई को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था।
“किस अधिकारी के आदेश से लाठीचार्ज हुआ, इसका जवाब नहीं मिला। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।”
भीम आर्मी की चार मुख्य मांगें
हत्या के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी
लाठीचार्ज की न्यायिक जांच
दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करना
बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश सचिव और आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल ने चेतावनी दी कि
“यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो जिले में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।”
प्रदर्शन में प्रमुख लोग
प्रदर्शन में उप सरपंच राकेश कुमार पाथड़िया, दिनेश बड़ागांव, सकील फौजी, संदीप पाटिल, महेंद्र सिंह चारावास, प्रो. चेतराम लिखवा, सूरजपाल पिलानी, रवि कुमार बौद्ध, योगेश टंडन, इंद्राज शोघन (नवलगढ़), पवन कुमार (गुढ़ा बावनी), शुभकरण बसवाला (चिड़ावा) समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।