Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में भाजपा नेता सैनी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला

दिनदहाड़े हमले से फैली सनसनी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। कस्बे के घुमचक्कर सर्किल पर सोमवार सुबह भाजपा नेता और किसान नेता धन्नाराम सैनी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पीड़ित धन्नाराम सैनी निवासी वार्ड नंबर 11, कुआ निराणहाला, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह करीब 10 बजे वे बागोरा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी किशोर, महेश, रोहिताश, सुरेश पुत्र श्यामलाल, कमलेश उर्फ बबलेश पुत्र कालू, रामधन उर्फ धन्नाराम पुत्र भंवरलाल सैनी सहित 8–10 लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर पहुंचे


फावड़े और लाठियों से किया गया हमला

सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों ने उन पर लात-घूंसे, मुक्के और फावड़े से हमला कर जमीन पर पटक दिया।
उन्होंने कहा कि यह हमला जानलेवा था और उन्हें मारने की नीयत से किया गया।


“हम नेता भी सुरक्षित नहीं” – धन्नाराम सैनी

हमले के बाद पत्रकारों से बातचीत में धन्नाराम सैनी ने कहा,

“हमारी प्रदेश में सरकार है, अगर नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की क्या स्थिति होगी।”

उन्होंने बताया कि उनके ऊपर हमला करने वाले कई हमलावरों के खिलाफ पहले भी थाने में मुकदमे दर्ज हैं
उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।


परिवार को भी मिल रही धमकियां

पीड़ित सैनी ने आरोप लगाया कि हमलावर उनके परिवार को भी जान से मारने और पैरों में रॉड डालने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे लगातार भय के माहौल में जी रहे हैं।


पुलिस ने दर्ज किया मामला

थानाधिकारी कस्तूर वर्मा, पुलिस थाना उदयपुरवाटी ने बताया,

“रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है।
पुलिस अनुसंधान में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

रिपोर्ट: कैलाश बबेरवाल, Shekhawati Live, उदयपुरवाटी