Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: कोर्ट का आदेश: जादू-टोना से हत्या मामले में शव कब्र से निकाला

कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

रतनगढ़ (चूरू) में जादू-टोना कर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक का शव कब्र से बाहर निकाला। थाना प्रभारी सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः दफनाया जाएगा।

घटना का पूरा विवरण

मामला 17 अगस्त का है। वार्ड संख्या 21 निवासी इमरान कायमखानी ने अदालत में इस्तगासा देकर बताया था कि उसके पिता महबूब की हत्या तांत्रिक क्रियाओं के जरिए की गई।

परिजनों और रिश्तेदारों पर आरोप है कि उन्होंने घर कब्जाने की नियत से पहले इमरान को बकरा लाने भेजा, फिर घर में जादू-टोना शुरू कर दिया।

तांत्रिक क्रियाओं के दौरान हुई मौत

आरोप के अनुसार, भाभी बेबी फलक ने तांत्रिक क्रियाएं करते हुए मृतक को मीर्च का पानी जबरन पिलाया, कान में तेल से रूई डाली और आंखों में मीर्च झोंकी। विरोध करने पर उसे पानी के टब में डुबोया गया।

कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कोर्ट में मामला पहुंचा

27 अगस्त को अदालत से मिले आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। अब कोर्ट के निर्देश पर शव को कब्र से निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया है।