Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके बड़ा कांड करने का आरोपी गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी लोसल से गिरफ्तार

नवलगढ़ (झुंझुनूं), नवलगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी शोएब अली को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

थाना नवलगढ़ में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की आरोपी शोएब अली से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता को बहलाकर अपने विश्वास में लिया और बाद में उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।
आरोपी ने युवती की फोटो और वीडियो वायरल कर उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई

झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

थानाधिकारी राधेश्याम सांखला (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को लोसल (सीकर) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इस प्रकार है —
नाम: मोहम्मद शोएब अली
पिता का नाम: वासीद अली
उम्र: 22 वर्ष
निवासी: वार्ड नं. 12, मोहल्ला इस्लामपुर, श्मशान घाट रोड, लोसल, जिला सीकर

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए पीसी रिमांड प्राप्त किया है और आगे की जांच जारी है।

गठित टीम

  1. राधेश्याम सांखला (पु.नि.), थानाधिकारी, नवलगढ़
  2. विजेन्द्र कानि 291, थाना नवलगढ़
  3. विनोद कानि 516, थाना नवलगढ़
  4. भीवाराम कानि 1072, चालक, थाना नवलगढ़