पचेरी खुर्द में सिंघाना रोड पर मिली लाश से शुरू हुआ था राज, अब 5 आरोपी सलाखों के पीछे
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के पचेरी खुर्द गांव में मुख्य सड़क किनारे मिली अज्ञात लाश की गुत्थी को पुलिस ने महज 36 घंटे में सुलझाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता पचेरी कलां थाना पुलिस और AGTF टीम की संयुक्त कार्यवाही से संभव हुई।
घटना कहां और कैसे घटी?
दिनांक 6 जुलाई, सुबह 5:45 बजे सूचना मिली कि सिंघाना रोड पर स्थित बालाजी धर्मकांटा के सामने, पचेरी खुर्द में सड़क किनारे एक नग्न अवस्था में शव पड़ा है।
लाश के पास नीली शर्ट, चप्पल व SKYLARK कंपनी की बेल्ट, तथा हाथ पर “KK” टैटू पाया गया। सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका जताई गई।
कैसे हुआ केस का खुलासा?
- एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीमों को जांच में लगाया गया।
- डॉग बार-बार बालाजी धर्मकांटा के आसपास घूमता मिला, जिससे मृत्यु स्थल वहीं होने की पुष्टि हुई।
- पूछताछ और तकनीकी जांच में सामने आया कि धर्मकांटा पर रात में शराब पार्टी चल रही थी, जहां झगड़ा हुआ था।
क्यों की गई थी हत्या?
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पार्टी के दौरान एक अजनबी व्यक्ति आया, जिसने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। शक के चलते आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए रोड किनारे फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- सुरेन्द्र उर्फ बबलु यादव, निवासी पचेरी खुर्द
- विक्रम गुर्जर, निवासी डुमोली खुर्द
- धन्नजय उर्फ कालू, निवासी बवानिया, महेन्द्रगढ़
- सुनील उर्फ मामा, निवासी कोजिन्दा, नारनौल
- कार्तिक शर्मा, निवासी बड़ा मोहल्ला, सिंघाना
शव की पहचान अब भी बाकी
मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के सभी थानों में अलर्ट भेज दिया है और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट जारी किए गए हैं।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस केस के खुलासे में AGTF के कांस्टेबल संदीप (345) और पचेरी कलां थाने के कांस्टेबल कमलेश (1047) की भूमिका प्रमुख रही। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत, वृताधिकारी नोपाराम भाकर और थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में कार्यवाही हुई।