Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, बेटी का देवर ही निकला हत्यारा

छोटी बेटी से शादी न होने देने पर देवर ने की थी हत्या

झुंझुनू, झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है। दिलीप कुमार की हत्या का आरोपी उसकी ही बड़ी बेटी रेखा का देवर प्रवीण कुमार निकला।

पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की जानकारी देने के लिए ₹10000 का इनाम की घोषणा भी की थी। वहीं पुलिस जांच में यह निकलकर सामने आया कि आरोपी प्रवीण की शादी मृतक की छोटी बेटी से नहीं होने देने के कारण उसने इस हत्या को अंजाम दिया। घटना अरड़ावतिया कॉलोनी चिडावा में 12 मई को रात्रि में घटित हुई थी।

इस मामले को लेकर परिवादी ऋषिकेश ने चिड़ावा अस्पताल में रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया गया कि रात्रि के समय मेरे पिता घर की बैठक में सो रहे थे मैं और मेरी मम्मी अलग कमरे में सो रहे थे। तब अचानक से बैठक में से उठा पटक व मारपीट की आवाज आने लगी। तब मेरी मम्मी ने मुझे जगाया तो हमने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी जिसके चलते गेट नहीं खुल पाया। हमने पड़ोस में रहने वाले मेरे ताऊजी मदनलाल टेलर को फोन किया व घटना के बारे में बताया। तब हमने बैठक में जाकर देखा तो मेरे पिताजी लहू लुहान अवस्था में पड़े थे जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा देकर झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया गया। झुंझुनू से जयपुर हेतु उनको रेफर किया गया। मेरे पिताजी दिलीप कुमार ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड, एम ओ यू टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किए गए। मृतक दिलीप कुमार के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए। सीसीटीवी फुटेज मैं एक युवक बार-बार दिख रहा था जिसका हुलिया मृतक की बड़ी बेटी रेखा के देवर प्रवीण से मिलता है। इस पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि मृतक की छोटी बेटी के विवाह की बात उसकी बड़ी बहन रेखा के देवर प्रवीण से चल रही थी जिसमें मृतक दिलीप कुमार अड़ंगा लगा रहा था। इसी बात से नाराज होकर रेखा का देवर प्रवीण दिलीप कुमार की हत्या कर सकता है।

इस आधार पर सूचनाओं और कड़ीयो को जोड़ते हुए पुलिस ने प्रवीण कुमार कुम्हारो की ढाणी तन बडाऊ को दस्तयाब कर पूछताछ में जुर्म साबित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रवीण कुमार मृतक दिलीप कुमार की बड़ी बेटी रेखा का सगा देवर था जो मृतक की छोटी बेटी से शादी करना चाहता था। मृतक दिलीप कुमार अपनी छोटी बेटी की शादी प्रवीण से नहीं करना चाहता था। शादी नहीं करवाने की बात से नाराज होकर आरोपी प्रवीण ने रात्रि के समय दिलीप कुमार की हत्या कर दी। वही पुलिस अब यह जांच भी कर रही है कि घर के अंदर के किसी व्यक्ति ने आरोपी को इस वारदात में सहयोग दिया था या नहीं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू