Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: बोलेरो-ट्रैक्टर भिड़ंत में चालक की मौत, झुंझुनू में हादसा

बागोरा बस स्टैंड पर बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर

हादसा बागोरा बस स्टैंड पर

झुंझुनू, उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बागोरा बस स्टैंड के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बोलेरो गाड़ी और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल

भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो पलटी खा गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे सीकर रैफर कर दिया।

इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने बताया कि बोलेरो चालक की पहचान छापोली निवासी विनोद यादव के रूप में हुई। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन विनोद यादव ने दम तोड़ दिया।

ट्रैक्टर जब्त

हादसे में शामिल ट्रैक्टर बिना नंबर का पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।