चिड़ावा में ब्रेजा-बाइक टक्कर में दो युवकों की मौत
(झुंझुनूं), श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास पिलानी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई।
घटना में डुलानिया निवासी मुकेश पुत्र दारा सिंह मेघवाल और संदीप पुत्र रिशाल सिंह मेघवाल की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पिलानी से चिड़ावा की ओर आ रहे थे।
हादसे की भीषणता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इकतावरपुरा निवासी लोकेश सिंह शेखावत अपनी ब्रेजा कार से चिड़ावा से पिलानी जा रहे थे। जैसे ही वे श्रीधर यूनिवर्सिटी से आगे देवरोड़ की तरफ बढ़े, सामने से आ रही बाइक तेज रफ्तार में एक पिकअप को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप की गर्दन लगभग धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश को भी गंभीर चोटें आईं। कार अनियंत्रित होकर पास के खेत में घुस गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया। मुकेश की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर किया गया, लेकिन बीड़ के पास उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पिलानी थाना से महावीर सिंह ढाका मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
- संदीप का शव चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में
- मुकेश का शव बीडीके जिला अस्पताल, झुंझुनूं में रखवाया गया है।