Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video NewS: झुंझुनू में एसीबी की कार्रवाई: गरीब के हक़ पर डाका, 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सूरजगढ़ नगर पालिका का तकनीकी विशेषज्ञ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

झुंझुनूं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सूरजगढ़ नगर पालिका में कार्यरत शहर स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत स्वीकृत राशि जारी कराने के बदले मांगी गई थी।

आरोपी ने मांगे थे ₹40,000

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी को PMAY योजना के तहत ₹2.50 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें से ₹1 लाख का भुगतान पहले हो चुका था।

शेष ₹1.50 लाख की राशि जारी कराने के बदले दीपक टेलर ने ₹40,000 रिश्वत मांगी। शिकायत सही पाए जाने पर 6 अक्टूबर को सत्यापन किया गया, जिसमें आरोपी ने ₹10,000 लेने की सहमति दी।

ट्रैप में फंसा आरोपी

आज 9 अक्टूबर 2025 को एसीबी टीम झुंझुनूं ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक टेलर को रिश्वत की रकम अपनी पैंट की जेब में रखते समय पकड़ा। मौके पर ₹10,000 की राशि बरामद कर ली गई।

उच्च अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

यह कार्रवाई एसीबी जयपुर रेंज के डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में की गई, जबकि उप अधीक्षक शब्बीर खान और उनकी टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।