Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गोल्डी को दबोचा

शराब गोदाम हमला मामले में आरोपी शैलेन्द्र उर्फ गोल्डी गिरफ्तार

YouTube video

(झुंझुनूं)। पुलिस थाना बुहाना क्षेत्र के ग्राम घसेड़ा शराब गोदाम पर जुलाई में हुए हमले के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शैलेन्द्र यादव उर्फ गोल्डी (34 वर्ष) निवासी घसेड़ा के रूप में हुई है।

घटना का विवरण

7 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे शराब गोदाम पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर ठेकेदार के पार्टनर धर्मेन्द्र नेहरा को बुरी तरह घायल कर दिया था। आरोपियों ने पीड़ित को घसीटकर बाहर निकाला, पीछा कर गाड़ी से टक्कर मारी और उसके गहने व 35 हजार रुपये भी लूट लिए थे।

पहले ही हो चुकी गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने पहले ही कई आरोपियों—विनोद उर्फ डॉन (पाथरौली), अमित मेघवाल (भालोठ), विकास यादव (घसेड़ा) और विनोद उर्फ टाइगर (सोहली)—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 28 अगस्त को आरोपी गोल्डी को घसेड़ा-भालोठ मार्ग से दबोचा।