Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: बुहाना के हत्या मामले में दो महिला समेत पांच आरोपी पकड़े

एसपी बृजेश उपाध्याय के निर्देशन में बुहाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में ग्राम निम्बास में 29 अगस्त को विक्रम सिंह की हत्या हुई। शिकायतकर्ता अनु देवी के अनुसार, उनके बेटे राहुल के साथ मारपीट हुई। वह और उनके पति विक्रम सिंह बीच बचाव करने गए तो उन पर भी हमला हुआ।

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस ने दो महिला आरोपियों—राजबाला देवी (45 वर्ष) और कविता (21 वर्ष)—को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन पुरुष आरोपी अनिल उर्फ चेतराम (27 वर्ष), आशीष कुमार उर्फ सीनु (19 वर्ष), और योगेश कुमार उर्फ भोपत (23 वर्ष) को दस्तयाब किया गया।

घायल अवस्था और मृत्यु

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, लाठी-डंडों से वार के कारण विक्रम सिंह को गंभीर चोटें आईं, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें टू मेडिकल रेफर कर दिया गया। 30 अगस्त को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी उमराव जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपीयों की खोजबीन करते हुए तेज़ी से कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

चल रही जांच

पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है ताकि शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जा सके।