Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनू में सांडों की लड़ाई से सफाईकर्मी की मौत

सुलताना में आवारा पशुओं का आतंक

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में आवारा सांडों का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। घटना मोदी मार्केट के सामने की है, जहां नगर पालिका में कार्यरत अस्थायी सफाईकर्मी कमलेश चावरिया (उम्र 35) नियमित सफाई कर रहा था। उसी दौरान दो सांडों में जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई और उसकी चपेट में आने से कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोग कमलेश को तत्काल सुलताना के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को चिड़ावा उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

ग्रामीणों ने मांग की कि सभी आवारा पशुओं को स्थानीय गौशालाओं में तुरंत शिफ्ट किया जाए। स्थानीय नागरिको ने कहा, “आवारा सांड हर दिन बाजार और गलियों में लोगों को डराते हैं। आज एक जान चली गई, कल और कोई हो सकता है। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।” शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू