Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर की बची जान

गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में हाईवे पर बड़ा हादसा, कार जलकर खाक

झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
स्टेट हाईवे 37 पर टीटनवाड़ गांव के पास चलती कार अचानक आग का गोला बन गई।

गनीमत रही कि चालक ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते कार से छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी कहानी

प्रत्यक्षदर्शी सुनील ने बताया कि कार टीटनवाड़ से झुंझुनूं की ओर जा रही थी।
अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकेंड में कार पूरी तरह आग की लपटों से घिर गई।

“ड्राइवर घबराया जरूर, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए तुरंत कार से बाहर छलांग लगा दी। अगर वह देर करता तो हादसा गंभीर हो सकता था,” – प्रत्यक्षदर्शी सुनील।


प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।
आग इतनी भीषण थी कि कार का सिर्फ ढांचा ही बचा।

इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया।


हादसे का कारण

पुलिस की प्रारंभिक जांच में कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना गया है।
चलते समय स्पार्क हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कार बचाई नहीं जा सकी।