Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनूं में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक-युवती की मौत

क्यामसर के पास तेज मोड़ पर स्विफ्ट कार हादसे की शिकार, कार के उड़े परखच्चे

तेज रफ्तार और तीखा मोड़ बना हादसे की वजह

झुंझुनूं जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। क्यामसर से महरमपुर मार्ग पर पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर से पूरी तरह चकनाचूर हुई कार

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक-युवती को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाकार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी और टक्कर की भयावहता साफ झलक रही थी।

मृतकों की पहचान, महिला अब भी अज्ञात

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अक्षय पुत्र शिवकुमार निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है, जो निजी काम से झुंझुनूं आया था। महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शवों को चिड़ावा की मोर्चरी में रखा गया है और महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं।

हादसे के पीछे तेज रफ्तार और खतरनाक मोड़

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना स्थल पर सड़क का मोड़ बेहद तीखा है और तेज गति के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

ग्रामीणों ने उठाई चेतावनी संकेत लगाने की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्यामसर के इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से चेतावनी बोर्ड और सड़क सुधार की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस जांच जारी, परिजनों को दी सूचना

सुलताना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाएंगे। पुलिस ने बताया कि अज्ञात महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं