Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: फुटबॉल टूर्नामेंट में फर्जीवाड़ा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बाहरी खिलाड़ियों के आरोप, भड़के छात्र, अभिभावक और कोच

CBSE फुटबॉल टूर्नामेंट में फर्जी खिलाड़ियों का आरोप, DVM चिड़ावा का प्रदर्शन

झुंझुनूं, पचेरी कस्बे में आयोजित CBSE Cluster XIV U-14 Boys फुटबॉल टूर्नामेंट में फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि फाइनल मैच में विजेता टीम ने बाहरी खिलाड़ियों को शामिल किया, जिससे नियमों का उल्लंघन हुआ।

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बुधवार को DVM चिड़ावा के छात्र, अभिभावक और कोच झुंझुनूं जिला मुख्यालय पहुंचे।
उन्होंने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और अति जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मांगों में निष्पक्ष जांच, दोषी स्कूल को बाहर करने और सही टीम का चयन शामिल था।

विशेष जांच कमेटी और FIR की मांग

टीम प्रबंधन ने कहा कि विशेष जांच कमेटी बनाई जाए और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो।
शिकायतकर्ताओं ने कहा, “यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि मेहनत करने वाले बच्चों के भविष्य का सवाल है।”

फाइनल में बाहरी खिलाड़ी उतारने का आरोप

DVM चिड़ावा का दावा है कि फाइनल में सोनी देवी इंटरनेशनल स्कूल पचेरी ने अन्य स्कूलों के खिलाड़ियों को उतारकर मैच खेला।
कोच राजेश कुमार के अनुसार, “डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया।”

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

टीम ने CBSE ऑब्जर्वर को लिखित शिकायत दी, ₹1000 शुल्क जमा किया और सबूत के तौर पर वीडियो व फोटो दिए, लेकिन कोई जांच नहीं हुई।

खिलाड़ियों की पीड़ा

टीम कैप्टन दीपांशु पूनिया ने कहा,
हमने मेहनत कर फाइनल तक पहुंचे, लेकिन बाहरी खिलाड़ियों से हमारे सपनों पर पानी फिर गया।