बाजार की भीड़भाड़ में गले से की सोने की चेन पार
झुंझुनूं नेहरू मार्केट में हुई चेन स्नेचिंग, महिला ने दी पुलिस में सूचना
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के नेहरू मार्केट के व्यस्ततम इलाके से चैन स्नेचिंग की खबर निकलकर सामने आ रही है। घटना छोटी दीपावली 19 अक्टूबर की बताई जा रही है।
दुर्गा देवी पत्नी गंगाधर सैन निवासी वार्ड नंबर 51 मोती सिंह की ढाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं बाजार में खरीदारी कर रही थी मुझे एहसास हुआ कि मेरा पल्लू सरका है जब मैंने गले को संभाला तो सोने की चेन गायब थी। मैंने वहां पर हो हल्ला किया। मेरे पीछे सूट पहने हुए औरतें खड़ी थी वह वहां से गायब हो गई। वहीं कुछ दूरी पर पुलिस वाले खड़े हुए थे जिसको जाकर हमने सूचना दी जिस पर उन्होंने कोतवाली जाने के लिए कहा।
कोतवाली जाकर हमने चेन तोड़ने की घटना बताई। बता दे की दुर्गा देवी अपने बेटे के साथ बाजार से खरीदारी करने के लिए गई थी। छोटी दीपावली वाले दिन शाम 6:00 बजे के लगभग नेहरू मार्केट में भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए उनके गले से सोने की चेन पार कर दी गई। महिला दुर्गा देवी ने बताया कि कोतवाली पहुंचने पर उनका नाम पता नोट कर लिया गया और कोतवाली पुलिस थाने से एक कांस्टेबल भी मौके पर उनके साथ गया तथा जाकर मौका मुआयना किया।
दुर्गा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 साल पहले ही लगभग ₹80000 की कीमत से उन्होंने सोने की चेन खरीदी थी लेकिन बढ़ते सोने के दामों के बीच सोने की चेन की कीमत वर्तमान में और भी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू