Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में आपसी रंजिश से हिंसक मारपीट, दो गंभीर घायल

सूरजगढ़ मोड़ पर होटल में हुई मारपीट, लोहे की पाइप से हमला

चिड़ावा (मनीष शर्मा) शहर के सूरजगढ़ मोड़ के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे आपसी रंजिश के चलते एक होटल पर हुई हिंसक मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

लोहे की पाइप से बेरहमी से पिटाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बालाजी होटल एवं टिफिन सेंटर पर हुई मारपीट में

  • अशोक पुत्र उदमीराम, निवासी ख्यालियो की ढाणी, सूरजगढ़
  • रविन्द्र पुत्र जसवंत सिंह, निवासी बेरला, सूरजगढ़

को होटल मालिक अंकित कुमार द्वारा लोहे की पाइप से पीटे जाने का आरोप है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और एंबुलेंस की त्वरित कार्रवाई

सूचना पर चिड़ावा थाना से हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, आसूचना अधिकारी महेंद्र यादव, कांस्टेबल वीर सिंहअंकित राव मौके पर पहुंचे।
घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान होटल मालिक और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति भी बनी।

झुंझुनूं किया गया रेफर

समझाइश के बाद एंबुलेंस चालक बंटी नूनिया और ईएमटी अंकित निर्मल घायलों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां डॉ. जयप्रकाश धायल और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण ने प्राथमिक उपचार दिया।
हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।

दोनों पक्षों के अलग-अलग आरोप

  • होटल मालिक अंकित कुमार का कहना है कि घायल युवक कार्तिक होटल के मालिक बलवान सिंह के आदमी हैं और उसे मारने की नीयत से आए थे।
  • वहीं घायलों का आरोप है कि बलवान सिंह के साथ पहले मारपीट की जा रही थी, उसे बचाने पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया।

सीआई ने लिए बयान, जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर भी अस्पताल पहुंचे और खुद घायलों के पर्चा बयान लिए।
देर रात बलवान सिंह भी इलाज के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।