Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Vodeo News: 10 दिन में उखड़ी सड़क, घटिया निर्माण पर भड़के लोग

बाइपास रोड की हालत देख ग्रामीणों में गुस्सा, भ्रष्टाचार के आरोप

10 दिन में ही उखड़ गई नई सड़क

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में
इंडस्ट्रियल एरिया रिको बाइपास रोड की हालत ने
प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लाखू आईटीआई से एलआईसी बिल्डिंग तक बनी सड़क
महज दस दिन के भीतर जगह-जगह से फूल गई और
अब हालत यह है कि ग्रामीण
हाथों से ही सड़क उखाड़ पा रहे हैं


घटिया सामग्री के आरोप, लोगों में आक्रोश

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि

  • सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया
  • तकनीकी मानकों और निर्देशों की खुली अनदेखी की गई
  • काम केवल लीपापोती तक सीमित रहा

लोगों का कहना है कि
सड़क की क्वालिटी इतनी खराब है
कि पहली ही बारिश और नमी में
पूरी परत उखड़ने लगी।


“भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा”

स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों का आरोप है कि

“सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार केवल कागजों में काम पूरा दिखा रहे हैं।”

सड़क की स्थिति को लेकर
क्षेत्र में खासा रोष देखने को मिल रहा है।


PWD का पक्ष: नमी बनी वजह

दूसरी ओर PWD एक्सईएन रोहिताश्व कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि

“मौसम में नमी की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा फूल गया है।
मामले पर संज्ञान लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”

हालांकि स्थानीय लोग
इस सफाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे।


जांच और सुधार की मांग

ग्रामीणों की मांग है कि

  • सड़क निर्माण की तकनीकी जांच करवाई जाए
  • दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई हो
  • सड़क का पुनर्निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए

लोगों का कहना है कि
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो
आंदोलन की राह अपनाई जाएगी


Shekhawati Live सवाल

  • क्या घटिया निर्माण की होगी निष्पक्ष जांच?
  • क्या जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई या मामला दब जाएगा?

Shekhawati Live इस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Shekhawati Live के लिए चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट