Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

एक ही रात में दो दुकानों से चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

चिड़ावा कस्बे में इन दिनों गैस सिलेंडर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। झुंझुनूं रोड स्थित दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने शुक्रवार देर रात एक ही रात में दो अलग-अलग दुकानों से गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। पूरी वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पीड़ित दुकानदार प्रमोद सैनी ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो वहां रखा गैस सिलेंडर गायब मिला। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें चेहरा ढके दो युवक दुकान में घुसकर गैस सिलेंडर उठाकर फरार होते नजर आए।

प्रमोद सैनी ने बताया कि उनकी दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय वाले के खोखे से भी चोरों ने गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। दोनों ही घटनाओं में चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद पीड़ित की ओर से चिड़ावा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है।