Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में बेखौफ बदमाशों का तांडव,JCB से आधे घंटे में तबाही

रात 2 बजे चिड़ावा में जेसीबी से हमला, आधे घंटे में घर जमींदोज!

सोते दंपती पर हथियारबंद भीड़ का धावा, झुंझुनूं की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल

झुंझुनूं की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल

चिड़ावा (मनीष शर्मा)। जिले में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शनिवार देर रात करीब 2 बजे चिड़ावा शहर के गूगोजी की ढाणी क्षेत्र, मदरलैंड स्कूल के सामने एक सुनियोजित हमला किया गया।

जेसीबी-ट्रैक्टरों से आधे घंटे में मकान जमींदोज

पीड़ित परिवार के अनुसार, चार से पांच जेसीबी, तीन से चार ट्रैक्टर, कैंपर और करीब 100 से 150 लोग एक साथ मौके पर पहुंचे।
भारी मशीनरी की मदद से आधे घंटे के भीतर चार कमरे और बाथरूम पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए।

गहरी नींद में सो रहे दंपती पर हमला

मकान में रह रहे मूलचंद सैनी और उनकी पत्नी मोहिनी देवी गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक हुए हमले से उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला।

“बिना किसी सूचना या चेतावनी के जेसीबी से घर तोड़ना शुरू कर दिया गया,”
पीड़ित परिवार ने बताया।

हथियारों के दम पर किया अलग

मूलचंद सैनी ने आरोप लगाया कि हमलावरों के पास बंदूकें, लोहे की रॉड और अन्य घातक हथियार थे।
हथियारों के बल पर दंपती को एक तरफ कर दिया गया, जिससे वे विरोध भी नहीं कर सके।

जेवरात, नकदी और मंदिर तक ले गए

मोहिनी देवी के अनुसार हमलावर घर में रखी पेटियों सहित सोने-चांदी के जेवरात, लाखों रुपये की नकदी, बेड, अलमारी और यहां तक कि घर का मंदिर भी साथ ले गए।

पुलिस पहुंची, अधिकांश आरोपी फरार

सूचना पर एएसआई धर्मपाल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकांश हमलावर फरार हो चुके थे।
भागते समय दो हमलावरों, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था, को ग्रामीणों ने पकड़कर ट्रैक्टर सहित थाने पहुंचाया

बाहरी राज्यों के लोगों के शामिल होने का दावा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों में अधिकांश लोग हरियाणा और पंजाब के थे।
इससे चिड़ावा क्षेत्र में बाहरी अपराधियों की सक्रियता को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

जमीन विवाद में ठेकेदार पर आरोप

पीड़ित मूलचंद सैनी ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे ठेकेदार मोहन स्वामी का नाम लेते हुए आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि जमीन विवाद के चलते यह हमला सुनियोजित रूप से कराया गया। [किसी दूसरी जमीन को लेकर पहले से विवाद] पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

दो दिन पहले ही जिले में जमीन विवाद को लेकर गैंगवॉर में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
अब आधी रात को जेसीबी-ट्रैक्टरों से हमला होने से पुलिस गश्त और प्रशासनिक ढिलाई पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।


झुंझुनूं और चिड़ावा की हर बड़ी अपराध व प्रशासनिक खबर के लिए जुड़े रहें – Shekhawati Live