चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर भीषण सड़क हादसा
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर श्योपुरा के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बोलेरो और कार की जोरदार टक्कर हो गई।
कार के उड़े परखच्चे, बोलेरो पलटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि बोलेरो सड़क पर पलट गई।
नशे में था बोलेरो चालक
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत था। टक्कर के बाद चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
अध्यापिका घायल, अस्पताल ले जाया गया
कार में सवार अध्यापिका किरण स्कूल से घर लौट रही थीं। हादसे में उन्हें हल्की चोटें आईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पर पहुंची चिड़ावा पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू करवाया।
चालक का मेडिकल जारी
पुलिस बोलेरो चालक को पकड़कर चिड़ावा उपजिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
शेखावाटी लाइव के लिए चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट