Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: CCTV ने उजागर किया झुंझुनू का 10 लाख का पाइप चोरी कांड

250 किलोमीटर CCTV खंगालकर पुलिस ने सुलझाया बड़ा चोरी कांड

चिड़ावा (झुंझुनूं)। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत जल जीवन मिशन में डाले जाने वाले 100 डीआई पाइप चोरी के मामले का पुलिस थाना चिड़ावा ने खुलासा कर दिया है। इस बड़ी चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रात में खाली खेत से उड़ाए गए पाइप

पुलिस के अनुसार, ठेका कंपनी द्वारा गांव पिचानवा से किढ़वाना की ओर पाइपलाइन कार्य के लिए 18 दिसंबर को साइट पर पाइप उतारे गए थे।
इनमें से 100 पाइप, जिनकी कीमत लगभग 10–12 लाख रुपये बताई गई है, रात के समय चोरी कर लिए गए।

शिकायत के बाद शुरू हुआ जांच अभियान

इस संबंध में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर विशाल चौधरी ने 19 दिसंबर को चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एमओबी टीम से मौके का निरीक्षण, साक्ष्य संकलन और तकनीकी जांच शुरू की।

250 किमी के CCTV फुटेज खंगाले

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और
वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में
चिड़ावा, सुलताना थाना, DST और साइबर सेल की संयुक्त टीमें गठित की गईं।

टीम ने करीब 250 किलोमीटर क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगालकर संदिग्ध वाहनों का रूट चार्ट तैयार किया।

चोरी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त

जांच के दौरान पुलिस ने i10 कार और टाटा 1916 ट्रक की पहचान की, जिनका इस्तेमाल चोरी में किया गया था।
23 दिसंबर को आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें जुर्म स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे हैं

  • जाबिद (22) निवासी नशोपुर, जिला अलवर
  • शौकिन उर्फ सोहिल (21) निवासी बारोली, थाना गोविंदगढ़, अलवर
  • सुलतान (50) निवासी बारोली, थाना गोविंदगढ़, अलवर

आगे की जांच जारी

आरोपियों को 24 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा अन्य साथियों और चोरी के नेटवर्क को लेकर आगे की जांच जारी है।

पुलिस टीम को इनाम

मामले का त्वरित खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद इनाम और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है।