Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: झुंझुनू में बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत से जुडी बड़ी खबर

चिड़ावा–मंड्रेला रोड पर तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

चिड़ावा,मनीष शर्मा। शहर के नजदीक गोदारा का बास के पास चिड़ावा–मंड्रेला सड़क मार्ग पर बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


ओवरटेक के प्रयास में बिगड़ा संतुलन

जानकारी के अनुसार बाइक सवार चिड़ावा से मंड्रेला की ओर जा रहा था, जबकि कार मंड्रेला से चिड़ावा की दिशा में आ रही थी।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई।


नरहड़ निवासी युवक गंभीर घायल

इस हादसे में नरहड़ निवासी विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और निजी वाहन की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।


यातायात रहा प्रभावित

टक्कर के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और वाहन चालक मौके पर जुट गए, जिसके बाद स्थिति सामान्य कराई गई।


तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा उपाय और गति नियंत्रण की मांग की है।