तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, CCTV फुटेज आया सामने
चिड़ावा स्टेशन रोड पर बड़ा हादसा टला
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में बुधवार सुबह स्टेशन रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार स्कूटी अचानक फिसल गई।
हादसा सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुआ।
50 फीट तक घसीटती गई स्कूटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज पुत्र बाबूलाल, निवासी लाखू, स्कूटी से झुंझुनूं बस स्टैंड से कबूतर खाना की ओर जा रहा था।
स्कूटी की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक संतुलन नहीं रख पाया और स्कूटी सहित सड़क पर फिसल गया।
स्कूटी की स्पीड इतनी तेज थी कि
चालक और स्कूटी दोनों करीब 50 फीट तक घसीटते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराए।
कार क्षतिग्रस्त, चालक सुरक्षित
टक्कर के कारण कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
CCTV फुटेज आया सामने
पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें स्कूटी के फिसलने और घसीटते हुए कार से टकराने का दृश्य साफ नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार को संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने प्रशासन से यहां गति नियंत्रण और निगरानी की मांग की है।