Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Churu News – ट्रांसफॉर्मर विवाद और भीषण आग से हड़कंप, पुलिस-फायर ब्रिगेड मौके पर

चूरू।सुभाष प्रजापत रतनगढ़: ट्रांसफॉर्मर स्थापना पर हुआ विवाद

वार्ड 28 और 29 के बीच पुलिया संख्या 1 के पास जोधपुर डिस्कॉम की ओर से नया 67 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू किया गया। वार्ड पार्षद नंद किशोर भार्गव ने गर्मी में वोल्टेज की समस्या और लोड बढ़ने का हवाला देकर इसकी मांग की थी।

हालांकि, पूर्व पार्षद पवन गुर्जर समेत कुछ स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि पास में पहले से ट्यूबवेल की डीपी लगी है और बरसात में करंट की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

स्थिति को तनावपूर्ण होते देख डिस्कॉम अधिकारियों ने पुलिस को बुलायापुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझाने के बाद ट्रांसफॉर्मर की स्थापना की गई।


सादुलपुर: ट्रांसपोर्ट दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

वहीं सादुलपुर में एनएच-52 स्थित कुलदीप ट्रांसपोर्ट कंपनी में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कोई भी व्यक्ति दुकान के पास नहीं जा सका।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, और स्थानीय लोगों ने भी मिट्टी-पानी से आग बुझाने में मदद कीकरीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार फगेड़िया और मनीष पूनिया ने बताया कि पास खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी आग की चपेट में आ रही थी, जिसे शीशा तोड़कर सुरक्षित निकाला गया।