पुराने और संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बनाई IPS-RPS अधिकारियों की टीम
चूरू महिला कॉन्स्टेबल गैंगरेप केस में बड़ा प्रशासनिक कदम
चूरू, चूरू जिले के एक थाने में महिला कॉन्स्टेबल से गैंगरेप के गंभीर मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव के आदेश पर मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
IPS और RPS अधिकारी SIT में शामिल
पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार सुबह जारी आदेशों के अनुसार,
राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) रिछपाल सिंह को SIT का नेतृत्व सौंपा गया है।
SIT में शामिल अधिकारी:
- आईपीएस अभिजीत पाटिल
- साइबर थाना प्रभारी RPS विजय मीणा
- सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई
- महिला थानाधिकारी रचना विश्नोई
- राजगढ़ एएसपी कार्यालय से ASI अजीत कुमार
- साइबर सेल से ASI भागीरथ
- कॉन्स्टेबल रमाकांत
2017 से 2025 के बीच अपराध का आरोप
महिला कॉन्स्टेबल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार,
- वर्ष 2017 से 2025 के बीच अलग-अलग मौकों पर
- उसे डरा-धमकाकर और नशीला पदार्थ पिलाकर
- थाने और होटल में दुष्कर्म किया गया
मामला लंबे समय से जुड़ा होने के कारण इसमें कई कानूनी और तथ्यात्मक जटिलताएं सामने आ रही हैं।
शिकायत में पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि:
- वर्ष 2017 में एक व्यक्ति द्वारा
- और वर्ष 2019 में तत्कालीन थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों द्वारा
गैंगरेप किया गया
पीड़िता वर्तमान में निलंबित
जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला पुलिसकर्मी:
- पिछले दो माह से ड्यूटी से गैरहाजिर हैं
- कुछ आपराधिक मामलों में संलिप्तता के कारण
वर्तमान में निलंबित चल रही हैं
सिद्धमुख थाने में दर्ज हुआ मामला
महिला कॉन्स्टेबल द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद के आधार पर:
- सिद्धमुख थाने में मामला दर्ज किया गया
- इसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया
तीन दिन पहले मामला सामने आने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
SP जय यादव का बयान
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा
मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए SIT का गठन किया गया है।
दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,
जबकि किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा।
निष्पक्ष जांच पर टिकी नजरें
यह मामला न केवल पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, बल्कि महिला सुरक्षा और विश्वास से भी जुड़ा हुआ है। SIT की रिपोर्ट पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।