Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनूं में मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स का शक, दुकानदार ने कलेक्टर से की शिकायत

झुंझुनूं में मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स का शक, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

झुंझुनूं। जिले में मिलावटी पेय पदार्थ को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। गुढ़ा रोड स्थित नृसिंहपूरा बस स्टैंड पर दुकान चलाने वाले दुकानदार सुभाष चंद्र ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मिलावट की आशंका जताई है।

क्या है पूरा मामला ?

सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने मनोज कोल्ड ड्रिंक्स रोड नंबर 3, झुंझुनूं से माउंटेन ड्यू की 9 बोतलें खरीदीं, जो पूरी तरह से सील पैक थीं।
हालांकि, सभी बोतलों में तरल का रंग पानी जैसा था, जो कोल्ड ड्रिंक जैसा नहीं लगता।

“एजेंसी को कई बार शिकायत की, लेकिन न तो माल बदला गया और न ही समाधान मिला,”
– दुकानदार सुभाष चंद्र

उन्होंने यह भी चिंता जताई कि यदि ये बोतलें किसी ग्राहक को बेच दी जाएं और कोई स्वास्थ्य हानि हो जाए, तो जिम्मेदार कौन होगा ?

कलेक्टर ने त्वरित एक्शन लिया

झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को जांच के लिए निर्देशित किया।

क्या बोले CMHO?

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया:

“जिला कलेक्टर के निर्देश पर मामला हमारे पास आया है। सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों पर नजर रखी जाएगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिलेभर में अलग-अलग स्थानों से सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि मिलावटी पेय पदार्थों की जांच जारी रखी जा सके।

उपभोक्ताओं को चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी पेय पदार्थ में संदेह हो, तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।