कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज – “भाजपा को कांग्रेस कार्यालय दे देंगे”
आरोप- “सरकारी कर्मचारियों से भाजपाइयों की सेवा”
झुंझुनूं, जिला परिषद सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को आयोजित बैठक अब राजनीतिक विवाद का विषय बन गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए गंभीर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस ने जताया विरोध
शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बैठक पर जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने और सरकारी खर्च की वसूली की मांग की।
सुंडा ने आरोप लगाया कि हाल ही में भाजपा की जिलाध्यक्ष बनीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने बिना किसी अनुमति के जिला परिषद के सभागार में राजनीतिक बैठक की। उन्होंने कहा कि परिषद की सार्वजनिक सुविधाओं का इस्तेमाल पार्टी हित में किया गया, जो लोक सेवा संस्थाओं का दुरुपयोग है।
“भाजपा को कांग्रेस कार्यालय दे देंगे”
ज्ञापन में तंज कसते हुए सुंडा ने कहा,
“यदि भाजपा के पास बैठक के लिए जगह नहीं है, तो हम कांग्रेस कार्यालय में जगह दे देंगे, लेकिन जिला परिषद जैसी संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होने देंगे।”
बिजली, एसी, कर्मचारी – सब हुआ इस्तेमाल
कांग्रेस का आरोप है कि बैठक के दौरान घंटों तक पंखे, लाइट, एसी, माइक सिस्टम का इस्तेमाल हुआ और परिषद कर्मचारियों से भाजपा नेताओं की सेवा करवाई गई। इन सेवाओं पर आए खर्च की वसूली की मांग की गई है।
अधिकारियों को भेजी गई शिकायत की प्रति
कांग्रेस ने यह शिकायत मुख्य सचिव, पंचायतीराज विभाग, जिला कलेक्टर और जिला परिषद सीईओ को भी भेजी है।
शिकायत में यह भी मांग की गई है कि भविष्य में किसी भी राजनीतिक दल को परिषद परिसर का इस्तेमाल करने से पाबंद किया जाए।
क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता
जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने कहा कि भाजपा आपातकाल पर टिप्पणी करती है, लेकिन खुद लोकतांत्रिक संस्थाओं को पंगु बना रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव टालकर अघोषित आपातकाल लगा दिया है।
मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के शाहबाज फारूकी, सलीम, प्रशांत जोशी, राकेश सुंडा, नवीन, वाहिद, इकराम, कुलदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।