झुंझुनू में पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों का धरना और विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, ब्यूरो रिपोर्ट। झुंझुनू जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदारों ने क्वालिटी कंट्रोल अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे को लेकर जिले के ठेकेदार धरने पर बैठ हैं और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
टेंडर बहिष्कार से बिगड़ी विकास की गति
ठेकेदारों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया है, जिससे सड़कों, सरकारी भवनों और अन्य अधोसंरचना कार्यों पर असर पड़ा है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
ठेकेदारों ने लगाया क्वालिटी कंट्रोलर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप
बकौल ठेकेदार – टेंडर बहिष्कार के कारण झुंझुनू में 500 करोड रुपए के रुके हुए है विकास कार्य