भारत की जीत के लिए सालासर पैदल रवाना हुए पार्षद
पाक पर सेना की जीत की कामना को लेकर शुरू की पैदल यात्रा
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना के सुरक्षा और विजय की कामना को लेकर पार्षद रामकिशन माटोलिया और संतोषकुमार जोशी ने रविवार शाम सालासर धाम के लिए पैदल यात्रा शुरू की।
श्री तालवाले बालाजी मंदिर परिसर से यात्रा की शुरुआत हुई। पूर्व नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा सौंपकर माटोलिया का अभिनंदन किया। अरविंद इंदौरिया, भाजपा नेता ने कहा कि जब देश संकट में होता है, तो हर राष्ट्रसेवक तन-मन-धन से सेवा में लग जाता है। यात्रा से पहले हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। इस दौरान देश की एकता, अखंडता व सेना की सफलता के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश पारीक, मदनलाल सैनी, मोहनलाल बबेरवाल, मनोज हारित, नारायण दायमा, राजीव मंगलहारा, पंडित अंजनी इंदौरिया व मनोज इंदौरिया सहित कई लोग मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट