कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर अपराध पर कसी लगाम
झुंझुनूं। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने 11 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है।
संदिग्ध खातों की जांच
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों और बैंकों द्वारा जारी संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों पर म्यूल अकाउंट (Mule Account) चलाने और कुछ मामलों में खाते किराए पर देने का आरोप है।
पुलिस टीम की कार्रवाई
यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) व वृत्ताधिकारी (शहर) वीरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में हुई।
थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार हुए आरोपियों में शामिल हैं:
- विक्रम सैनी (27), अशोक नगर बगड, थाना बगड
- विक्रम सिंह (55), वार्ड 25, झुंझुनूं कस्बा
- घनश्याम (25), उदावास, थाना सदर
- सचिन (19), खतेहपुरा, थाना सदर
- सुरज (20), खतेहपुरा, थाना सदर
- विजय (32), खतेहपुरा, थाना सदर
- मोहित (25), कुलोद खुर्द, थाना सदर
- संदीप (32), खतेहपुरा, थाना सदर
- विकास शर्मा (29), वार्ड 09 बगड
- आशु सिंगोदिया (30), वार्ड 03, सेवा गण की ढाणी, थाना बगड
- राहुल (23), ओला की ढाणी, थाना सदर
आगे की जांच
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है। जिन खाताधारकों ने अपने बैंक खाते किराए पर दिए हैं, उनके खिलाफ अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी।