Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में साईबर अपराध: बैंक खाता किराए पर देने के 7 आरोपी और गिरफ्तार

तीन दिन में दो दर्जन आरोपी झुंझुनू पुलिस ने दबोचे

झुंझुनूं जिले में साईबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। गुढ़ागौड़जी और पचेरीकलां थाना पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अपने बैंक खाते किराए पर देकर धोखाधड़ी में संलिप्त पाए गए।

गुढ़ागौड़जी थाना की कार्रवाई

थाना गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सचिन कुमार (21), निवासी टोडी को गिरफ्तार किया। वह संदिग्ध बैंक खाता धारक के रूप में सामने आया। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी ने अपना खाता दूसरों को किराए पर देकर साईबर ठगी को बढ़ावा दिया।
थाना अधिकारी राममनोहर ने बताया कि –
“सचिन से गहन पूछताछ की जा रही है और अलग से विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिले में साईबर अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”

पचेरीकलां थाना की कार्रवाई

थाना पचेरीकलां पुलिस ने 6 खाताधारकों को गिरफ्तार किया। इनमें पवन (मेघपुर), पवन (देवलावास), प्रवीण (देवलावास), राहुल (सांतौर), अनिल (डुमेली खुर्द) और अनिल उर्फ आनिया (डुमोली खुर्द) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी भी अपने बैंक खाते दूसरों को देकर धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त थे।

पुलिस अधीक्षक का बयान

जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने कहा –
“झुंझुनूं पुलिस साइबर अपराधियों और उनके मददगार खाताधारकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। आमजन को जागरूक रहना चाहिए और अपने बैंक खाते कभी भी किसी अजनबी को उपलब्ध नहीं कराने चाहिए।”

आगे की जांच

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। इनके बैंक खातों से हुए संदिग्ध लेन-देन की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिक गिरफ्तारियां हो सकती हैं।वही बता दे कि झुंझुनू पुलिस तीन दिन में इस मामले में 24 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू