दो थानों की पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जिले के बबाई और मण्डावा थाने की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 2 आरोपी बबाई थाना क्षेत्र से और 4 आरोपी मण्डावा थाना क्षेत्र से पकड़े गए।
बबाई थाना की कार्रवाई
बबाई थाना पुलिस ने साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मनमोहन यादव (निवासी अहीरों की ढाणी, मेहाड़ा) और हरिश सैनी उर्फ विशाल (निवासी बेसरडा, मेहाड़ा) को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी अपने बैंक खाते किराए पर देकर साइबर अपराध में संलिप्त पाए गए। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मण्डावा थाना की कार्रवाई
इसी तरह, मण्डावा थाना पुलिस ने साइबर पोर्टल की शिकायतों के आधार पर अनिल कुमार जाट (निवासी जीतास), शहबाज कायमखानी और शौयल कायमखानी (दोनों निवासी कोलाली) तथा मोहम्मद अदरीश काजी (निवासी मखवास) को गिरफ्तार किया।
ये आरोपी भी संदिग्ध बैंक खातों के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी में शामिल थे।
पुलिस का बयान
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि –
झुंझुनूं पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। संदिग्ध बैंक खाताधारकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
आगे की जांच
दोनों थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कई खाताधारक अपने खाते किराए पर देकर धोखाधड़ी में मदद कर रहे थे। पुलिस ने संकेत दिया है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।