Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – 1.25 करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी को झुंझुनूं पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकरण में अब तक परिवादी के 26,72,000 रूपये करवाये गये रिकवर

झुंझुनूं साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनूं साइबर क्राइम पुलिस ने 1 करोड़ 25 लाख 85 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक बड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति को ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ठग ली थी। गिरफ्तार किया गया आरोपी है – जितेंद्र पुत्र रामवतार बैरवा, उम्र 32 साल, निवासी अडुंडी, थाना सूरवाल, जिला सवाई माधोपुर। पुलिस जांच में सामने आया कि जितेंद्र के बैंक खाते में ठगी के आठ लाख रुपये अब भी मौजूद हैं। इस मामले में पीड़ित विश्वैश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर झुंझुनूं साइबर क्राइम थाने की टीम ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इस कार्रवाई में शामिल रही पुलिस टीम में थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा (RPS), एएसआई सतीश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सुभाष कुमार, कांस्टेबल विक्रम कुमार शामिल रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू