पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग साईबर फ्रॉड के आरोपी को पकड़ा
झुंझुनूं साईबर अपराध थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर हुई ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी मीत रावल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पीड़ित से ₹14,75,200 की ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है।
शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर ठगे लाखों
परिवादी सुबोध नागदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ साईबर ठगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
शिकायत के आधार पर थाना साईबर अपराध झुंझुनूं ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में सामने आया मुख्य आरोपी
अनुसंधान के दौरान साईबर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक ट्रेल की जांच करते हुए पाया कि ठगी में मीत रावल की सीधी संलिप्तता है।
इसके बाद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के जरिए हिरासत में लिया गया।
आरोपी का ब्यौरा
- नाम: मीत रावल
- पिता: प्रकाश भाई
- उम्र: 23 वर्ष
- निवासी: जय अम्बे शाक मार्केट, वडनगर, जिला मेहसाणा, गुजरात
- वर्तमान पता: रॉयल पैलेस, न्यू बस स्टैंड, वडनगर, मेहसाणा
अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) तथा ASP टास्क फोर्स फूलचंद मीणा (RPS) के सुपरविजन में टीम बनाई गई।
थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा (RPS) एवं टीम लीडर गोपाललाल ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी ने कहा—
साईबर अपराधों में शामिल आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित की राशि वापस दिलाने और नेटवर्क की जांच जारी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर ठगी में शामिल अन्य लोगों और पैसे के ट्रांजैक्शन नेटवर्क की जांच कर रही है।