बैंक कर्मी के नाम पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से गायब हुई रकम
पिलानी (झुंझुनूं), पिलानी में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक शिक्षिका से ₹25,000 की ठगी की गई। बैंक लिंक पर क्लिक करते ही खाते से पूरी रकम गायब हो गई।
कैसे हुआ फ्रॉड?
पीड़िता माया सैनी पिलानी के एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं और उनके पति सुनील कुमार लोहारू रोड पर इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं।
सुनील सैनी ने बताया कि एसबीआई लोहारू रोड ब्रांच की एक महिला कर्मी ममता से संपर्क के बाद क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था।
सीसीपी सेवा का झांसा
11 अप्रैल को कार्ड से ₹5,000 की कटौती हुई। बैंक जाकर पूछने पर ममता ने बताया कि कार्ड पर CCP सेवा एक्टिवेट हो गई है और अगले दिन कन्फर्मेशन कॉल आएगा।
23 अप्रैल को एक कन्फर्मेशन कॉल आई, जिसमें लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा गया।
लिंक क्लिक और रकम गायब
जैसे ही माया सैनी ने लिंक पर क्लिक किया, खाते से ₹25,000 कट गए।
फौरन एक और कॉल आया जिसमें खुद को एसबीआई सेवा केंद्र का कर्मचारी बताकर कहा गया,
“क्या आपने पैसे निकाले?”
मना करने पर बताया गया कि आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और कार्ड ब्लॉक कर दिया गया।
साइबर थाने में शिकायत की तैयारी
पीड़ित दंपती अब इस पूरे मामले को लेकर साइबर थाना झुंझुनूं में शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी में हैं।
कैसे बचें ऐसे साइबर फ्रॉड से?
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- बैंक की ओर से OTP या लिंक नहीं मांगा जाता
- कॉल पर दी जा रही जानकारी को वेरिफाई करें
- कभी भी पर्सनल या बैंकिंग डिटेल फोन पर साझा न करें
Shekhawati Live अपील करता है कि यदि आपके साथ भी ऐसा कोई मामला हो, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं।