झुंझुनू में 8.20 लाख की साइबर ठगी का आरोपी हिसार से गिरफ्तार, पुलिस जांच में खुलासे की उम्मीद।
झुंझुनू साइबर पुलिस की बड़ी सफलता
8.20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी में आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी (IPS) के निर्देशन में की गई।
जयप्रकाश नामक पीड़ित से आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ₹8,20,000 की ठगी की थी।
हिसार से दबिश देकर पकड़ा आरोपी
तकनीकी संसाधनों से मिली लोकेशन, गिरफ्तारी सफल
पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित लंबे समय से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर निवेश करवा कर लोगों से ठगी कर रहा था।
साइबर थाना झुंझुनू की टीम ने हिसार में दबिश देकर उसे दस्तयाब किया।
स मामले में अब भी अनुसंधान जारी है, और पुलिस को अन्य ठगी मामलों से भी लिंक मिलने की संभावना जताई जा रही है।
शेखावाटी में बढ़ते साइबर अपराध
सीकर, चुरू जैसे इलाकों में भी सक्रिय हैं गिरोह
यह मामला एक बार फिर से शेखावाटी क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों की तरफ ध्यान खींचता है।
सीकर, चुरू और आसपास के जिलों में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।