धमाके की आवाज से कांप उठा खेतड़ी, दुकानदार की मौके पर मौत
खेतड़ी में देर रात हादसे से मचा हड़कंप
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्बे में मंगलवार देर रात हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। निजामपुर मोड स्थित हार्डवेयर की दुकान में हुए इस धमाके में दुकानदार शंकर सैनी (28) की मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुआ धमाका
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आधी रात करीब 2 बजे तेज धमाका होते दिख रहा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का शटर 60 फीट दूर जा गिरा और व्यापारी का शव 20 फीट दूर मिला।
स्थानीय लोगों ने बताया भयावह नजारा
पास में रहने वाले नरेंद्र सैनी ने बताया कि “रात दो बजे जोरदार धमाका हुआ। बाहर निकले तो दुकान में आग की लपटें उठ रही थीं। आसपास की दुकानों के कांच तक टूट गए।”
आग ने ली पास की दुकान को भी चपेट में
पुलिस के अनुसार, धमाके के बाद आग दुकान में रखे पेंट और थिनर के कारण तेजी से फैल गई। पास की एक बुक शॉप भी आग की चपेट में आ गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।
मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची
थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि शव को अजीत अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बिंदु
- घटना खेतड़ी के निजामपुर मोड की है।
- हार्डवेयर शॉप में सो रहे व्यापारी की दर्दनाक मौत।
- धमाके से आसपास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त।
- फोरेंसिक टीम जांच में जुटी।