पचेरी कलां में पुलिस अभियान से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
झुंझुनू, पचेरी कलां थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ मारपीट के चर्चित मामले में पुलिस ने बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशानुसार ऑपरेशन चलाया। घटनास्थल पर एरिया डोमिनेशन अभियान में देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस और नोपाराम भाकर आरपीएस की टीम ने सक्रियता दिखाई।
परिवादिया ने बताया, “मैं अपनी बहन के घर चाय पी रही थी, तभी अचानक छह लोगों ने घर में घुसकर बेटे के बारे में पूछताछ करते हुए मुझे घसीटकर मारपीट की।” आरोपियों ने लड़की के भागने की बात पर गुस्सा जाहिर किया। पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की।
पुलिसिंग व कार्रवाई
पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद वारदात में शामिल 03 महिलाओं सहित 06 लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया, “हमें स्थानीय शिकायतें मिली थीं, सभी आरोपियों को त्वरित कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया।” मामले में अनुसंधान जारी है।
आरोपियों के नाम और पते
- सुरेश कुमार (37), मन्जु देवी (38), दिनेश कुमार (34), कुन्ती उर्फ शालु (30), मनीषा देवी (35), रोताश (65) – सभी निवासी वार्ड नं 04, लाम्बी अहीर, थाना पचेरी कलां (झुंझुनूं)।