गुढ़ा गौड़जी में शादी के दौरान जातिगत टकराव, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
झुंझुनूं, गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र में दलित दूल्हे को बनोरी के दौरान घोड़ी से उतारने की कोशिश करने के मामले में झुंझुनूं पुलिस ने मुख्य आरोपी रमेश कुमार उर्फ छोटू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
परिवादी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार, 19 जुलाई 2025 को उसका बेटा शादी की बनोरी निकाल रहा था। जैसे ही बारात गांव के मुख्य बाजार पहुंची, तभी रमेश कुमार शर्मा, दलिप सिंह (टीटनवाड़ निवासी), रणवीर सिंह (सोंथली निवासी) और अभिषेक ने मिलकर घोड़ी पर बैठे दूल्हे को जातिसूचक गालियां दीं और घोड़ी से उतारने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला उस वक्त टल गया, लेकिन जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत व राजवीर सिंह (सीओ, नवलगढ़) के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
गुढ़ा थानाधिकारी की टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपियों को दस्तयाब कर अनुसंधान में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया।