खौफ का पर्याय बने बदमाश पुलिस के सामने रेंगते हुए आये नजर
230 सीसीटीवी खंगाले, नोएडा से जयपुर तक चली पुलिस की दबिश अभियान
कांस्टेबल प्रवीण कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण
झुंझुनूं, हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया हत्याकांड में झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में हुई।
कार्रवाई का नेतृत्व वृत्ताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा (RPS) और थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने किया।
कई जिलों में की गई तलाश
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 5 विशेष टीमें गठित की थीं।
इन टीमों ने हिसार, चुरू, सीकर, दादिया, जयपुर और नोएडा तक दबिश दी।
इस दौरान करीब 230 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची गई और तकनीकी इनपुट का विश्लेषण किया गया।
घटना की पृष्ठभूमि
20 अक्टूबर 2025 को झुंझुनूं कस्बे में डेनिश उर्फ नरेश कुमार पर हमला किया गया था।
उसे गंभीर हालत में SMS अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 21 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई।
मार्च 2025 में दीपक मालसरिया के साथ झगड़े के बदले में यह रंजिशन हत्या की वारदात की गई थी।
वारदात का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि मंदीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, प्रशांत उर्फ पोखर, हितेश मील और अन्य साथियों ने बदला लेने की योजना बनाई थी।
19 अक्टूबर की रात आरोपियों ने तीन कैम्पर गाड़ियों से डेनिश की स्कार्पियो को टक्कर मारकर रोका और उस पर लोहे की पाइपों से हमला किया।
फिर उसे अगवा कर रसोडा गांव ले जाकर बेरहमी से पीटा और मृत समझकर छोड़ दिया।
गिरफ्तार आरोपी
कोतवाली पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं –
- अजय उर्फ अज्जु मेघवाल निवासी खिरोड़, नवलगढ़
- ताराचंद मेघवाल निवासी पिपराली, दादिया (सीकर)
- कपिल कस्वां निवासी नयासर, झुंझुनूं
- राहुल जाडीवाल उर्फ राज निवासी गुदड़वास, रामगढ़ (सीकर)
- पंकज जाट निवासी पिपराली, दादिया (सीकर)
इन पर भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की सक्रियता
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान तीन आरोपी पहाड़ी से गिरकर घायल हो गए, जिनका इलाज बीडीके अस्पताल में कराया गया।
टीम में कांस्टेबल प्रवीण कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
बाकी फरार आरोपियों की एजीटीएफ और कोतवाली टीमों द्वारा लगातार तलाश जारी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सभी फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर प्रकरण का संपूर्ण खुलासा किया जाएगा।