Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: डेनिश बावरिया हत्याकांड के इनामी बदमाश को पुलिस ने पहाड़ों से दबोचा

डेनिश बावरिया हत्याकांड में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

फरार इनामी धर्मपाल उर्फ़ रेडी को पहाड़ों से किया गिरफ्तार

झुंझुनूं। डेनिश बावरिया हत्याकांड में 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी धर्मपाल उर्फ रेडी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी फरारी के दौरान पहाड़ियों में छिपकर रह रहा था।

पुलिस नेतृत्व और टीम कार्यवाही
इस गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन और वृताधिकारी गोपाल सिंह ढाका आरपीएस के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार नील के नेतृत्व वाली टीम ने कार्यवाही की।

घटना का संक्षिप्त विवरण
20 अक्टूबर 2025 को डेनिश उर्फ नरेश कुमार ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में पर्चा बयान दिया था। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन में पटाखे और 3 लाख रुपए लेकर जा रहे थे, तभी चुरू बाईपास पर हमला हुआ। उन्हें और उनके साथियों को लाठी और लोहे की पाइप से मारपीट कर अपहरण किया गया और रसोडा गांव में फेंक दिया गया। उनकी सोने की चेन, अंगूठी और 3 लाख रुपए छीन लिए गए।

डेनिश उर्फ नरेश कुमार बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में इलाज के दौरान जयपुर रैफर किए गए, लेकिन 21 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। पुलिस ने हत्या सहित धारा 307, 324, 125, 126, 115, 191, 190, SC/ST एक्ट आदि में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस की खोज और गिरफ्तारी
अनुसंधान में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचनाओं और इलाके की जांच के आधार पर फरार आरोपी के ठिकानों का पता लगाया। झुंझुनूं, रैवासा, सीकर, जयपुर, नागौर, रिंगस, चौमु और कटराथल में दबिश दी गई।

इस दौरान एचसी दिनेश एजीटीएफ को जानकारी मिली कि धर्मपाल उर्फ रेडी कटराथल से दिनारपुरा की ओर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: धर्मपाल उर्फ रेडी
  • पिता: राजेन्द्र
  • उम्र: 25 साल
  • निवास: दौलतपुरा, कटराथल, थाना दादिया
  • इनामी राशि: 50,000 रुपए

पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से हत्याकांड में न्याय प्रक्रिया तेज होगी और फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को बल मिलेगा।