मदिया गैंग का नेटवर्क बेनकाब,वारदात के लिए लड़के सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
झुंझुनूं पुलिस ने डेनिश बावरिया हत्याकांड के मामले में वारदात के लिए लड़के उपलब्ध करवाने वाले मुख्य सूत्रधार जितेंद्र उर्फ जोनी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की।
अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
अब तक पुलिस इस प्रकरण में कुल छह मुलजिमान को गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रकरण का अनुसंधान वृत्ताधिकारी विरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) द्वारा किया जा रहा है।
घटना का विवरण
20 अक्टूबर 2025 को डेनिश उर्फ नरेश कुमार ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में बयान दर्ज कराया था कि
वह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में पटाखे और ₹3 लाख लेकर चुडेला गांव जा रहा था।
इसी दौरान चूरू बाईपास पर तीन कैंपर गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उनकी स्कार्पियो को टक्कर मारी,
लोहे की पाइपों से हमला कर अपहरण किया और मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इलाज के दौरान 21 अक्टूबर को डेनिश की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मामला हत्या में परिवर्तित किया गया।
जांच में सामने आया गैंग कनेक्शन
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र उर्फ जोनी,
मंदीप उर्फ मदिया गैंग से जुड़ा हुआ था।
उसने हत्या के लिए लड़के बुलवाने और गैंग में शामिल कराने की भूमिका निभाई थी।
उसने अपने साथियों अजय उर्फ अज्जू, ताराचंद, पंकज जाट, और धर्मपाल को इस वारदात के लिए तैयार किया था।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,
जहां से उसे 5 दिन के पीसी रिमांड पर भेजा गया है।
उससे गैंग की गतिविधियों और अन्य वारदातों की गहन पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: जितेंद्र उर्फ जोनी पुत्र ओमप्रकाश
- उम्र: 22 वर्ष
- जाति: मेघवाल
- निवास: चोढ़ानी की ढाणी, तन परसरामपुरा, थाना गोठड़ा, झुंझुनूं
पुलिस की सख्त कार्रवाई
झुंझुनूं पुलिस ने इस हत्याकांड को संगठित अपराध की श्रेणी में लेते हुए
सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जिले में गैंगवार जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।