10 हजार के इनामी आदित्य मीणा गिरफ्तार,अब तक सात गिरफ्तार
झुंझुनूं। झुंझुनूं कोतवाली थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया हत्याकांड में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी आदित्य मीणा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) की निगरानी में की गई।
घटना का पूरा सिलसिला
20 अक्टूबर 2025 को घायल डेनिस बावरिया ने एसएमएस अस्पताल, जयपुर में बयान दिया था कि वह अपने साथियों सचिन, दीपचंद उर्फ कालू और राकेश के साथ दुकान जा रहा था। उसी दौरान चुरू बाईपास के पास तीन कैंपर गाड़ियों में सवार 15 से अधिक बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मारी और लोहे की पाइपों से हमला कर डेनिस का अपहरण कर लिया।
हमलावरों ने उसे रसोडा गांव के पास पटक दिया और भाग निकले। इलाज के दौरान 21 अक्टूबर को डेनिस की मौत हो गई।
पुलिस की विशेष कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की। पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे आदित्य मीणा को 27 अक्टूबर को बडागांव गुढ़ा के पास दबोचा गया, जब वह किसी परिचित से रुपये लेने पहुंचा था ताकि आगे फरार हो सके।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि आदित्य मीणा मदिया गैंग का सक्रिय सदस्य था और वह डेनिस से बदला लेने की साजिश में शामिल था।
गैंग के सरगना दीपक मालसरिया और मंदीप उर्फ मदिया ने उसे इस योजना में शामिल किया ताकि वह अपराधिक दुनिया में अपना नाम कमा सके।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है।
शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट – झुंझुनूं