Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

चिड़ावा में जर्जर हवेली गिरने से कार क्षतिग्रस्त

चिड़ावा, मनीष शर्मा। चिड़ावा कस्बे के वार्ड नं 20 में बुधवार सुबह जर्जर हवेली का प्लास्टर गिरने से एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय गनीमत रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था, वरना यह बड़ा हादसा बन सकता था।

सीसीटीवी में कैद भयावह मंजर

हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि हवेली का मलबा सीधे कार पर गिरा। कार मालिक शुभम जोगाई ने बताया कि मंगलवार को हवेली में रहने वाले दिनेश झुंझुनूं वाला से मलबा हटाने और कार खड़ी करने को लेकर बहस हुई थी। शुभम ने कहा, “हादसे के बाद जब मैंने मलबा हटाने और कार की मरम्मत की मांग की, तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि हवेली का वह हिस्सा उनका नहीं है।”

हादसे के पास ही एक अन्य हवेली भी जर्जर हालत में है। इसकी दीवारें कभी भी गिर सकती हैं, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा को खतरा है।